Gold ATM: अब कैश की तरह आप एटीएम से गोल्ड (Gold from ATM) भी निकाल सकेंगे। हैदराबाद में रियल टाइम गोल्ड एटीएम (Real Time Gold ATM) लगाया गया है। इस रियल टाइम गोल्ड एटीएम को गोल्डसिक्का (Goldsikka) ने हैदराबाद स्थित फर्म ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज (Opencube Technologies) की मदद से लगाया है।
इस एटीएम (Gold ATM) से लोग अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके शुद्ध सोने के सिक्के निकाल सकते हैं। गोल्डसिक्का (Goldsikka) के सीईओ सी. तरुज के मुताबिक, लोग इस एटीएम का इस्तेमाल करके 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के खरीद सकते हैं। सिक्कों की कीमतों को एटीएम की स्क्रीन पर लाइव देख भी सकते हैं। सिक्के 999 शुद्धता के साथ प्रमाणित टैम्पर प्रूफ पैक में दिए जाएंगे।
कंपनी और जगहों पर भी खोलेगी गोल्ड एटीएम
गोल्डसिक्का के सीईओ सी. तरुज के मुताबिक, कंपनी पेद्दापल्ली, वारंगल और करीमनगर में भी गोल्ड एटीएम खोलने की तैयारी कर रही है। उनके मुताबिक, कंपनी की योजना अगले दो साल में पूरे भारत में करीब तीन हजार गोल्ड एटीएम खोलने की है। गोल्ड एटीएम केंद्र की स्थापना तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष सुनीता लक्ष्मारेड्डी ने की है।
कंपनी के मुताबिक, इस गोल्ड एटीएम से ग्राहकों को 24 घंटे सोना खरीदने की सुविधा मिलेगी। गोल्ड एटीएम 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। गोल्ड एटीएम के लॉन्च के मौके पर तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ गोल्डसिक्का की अध्यक्ष अंबिका बर्मन, ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज के सीईओ पी. विनोद कुमार और टी-हब के सीईओ एम. श्रीनिवास राव मौजूद रहे।
इस तरह खरीद सकते हैं सोना
इस एटीएम (Gold ATM) से सोने के सिक्के खरीदने के लिए लोग अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी गोल्ड एटीएम की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। लोगों को गोल्ड एटीएम काफी पसंद आ रहा है।