Tata Sierra EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) पहले ही 2020 ऑटो एक्स्पो (2020 Auto Expo) में नेक्स्ट जनरेशन टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक (Tata Sierra Electric) से पर्दा उठा चुकी है और अब कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग को ओपेन कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने शेयर की है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार (Tata Sierra EV) जल्द ही सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आएगी। यह कार सिंगल चार्ज में 590 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उसकी नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी को काफी पसंद किया जा रहा है।
टाटा मोटर्स की तरफ से एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें न्यू ईवी (Tata Sierra EV) और गेस वॉट्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में बताया है कि यह न्यू ईवी टाटा सिएरा ईवी होगी।
टाटा सिएरा ईवी में मिलेगी 69kWh की बैटरी
इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 69kWh की बैटरी दी गई है, जो दो सेक्शन में बांटी गई है। एक सेक्शन के तहत बैटरी को फ्लोर में लगाया गया है, जबकि दूसरे बोट प्लोर के तहत इस्तेमाल किया गया है। यह कार दो वर्जन में उपलब्ध है, जो FWD (सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर) और AWD (टू इलेक्ट्रिक मोटर्स) हैं। पावर आउटपुट की जानकारी कंपनी लॉन्चिंग के दौरान खुलासा करेगी।
टाटा सिएरा ईवी की खूबियां
टाटा सिएरा ईवी की लंबाई 4.1 की है, जो इस कार को हुंडई क्रेटा की तुलना में कॉम्पैक्ट बनाती है। फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 12.12 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें आईआरए प्लेस प्रो कनेक्ट फीचर्स हैं। इसमें 7.7 इंच का प्लाज्मा स्क्रीन इस्तेमाल किया गया है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर है। साथ ही इसमें विशाल पेनारोमिक सनरूफ दिया गया है।
इसमें होगा 360 डिग्री व्यू कैमरा
इस कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स को पार्किंग और रिवर्स करने में आसानी मिलेगी। साथ ही इसमें 19 इंच का फोर एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। न्यू सिएरा ईवी को ब्रांड के सिग्मा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में हाई स्पीड वॉर्निंग सेंसर। इसमें यूजर्स को टर्न इंडिकेटर और डोर ओपेनिंग का वॉर्निंग साउंड भी मिलेगा।