TATA Nexon EV: देश में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) सेगमेंट टाटा मोटर्स (TATA Motors) को ग्राहकों का काफी सपोर्ट मिल रहा है। नए नए मॉडल्स के आने से ग्राहकों के पास ऑप्शन भी अब खूब हो रहे हैं।
टियागो इलेक्ट्रिक (TATA Tiago EV) के रूप में देश की सबसे सस्ती कार का तोहफा टाटा मोटर्स ने ही ग्राहकों को दिया है, जबकि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में TATA Nexon EV/ TATA Nexon EV Max ने ग्राहकों को लुभाने का पूरा कम किया है। टाटा ने भारतीय ग्राहकों की जरूरत को ठीक से समझ लिया है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है Nexon EV, लगातार इसकी बिक्री में इजाफा हो रहा है।
पिछले महीने टाटा (TATA Nexon EV) ने इसकी 35,000 से ज्यादा यूनिट्स बेच कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। कंपनी को उम्मीद है कि साल के आखिरी महीने में भी इसकी बिक्री काफी बेहतर होगी। इतना ही नहीं अब नए बायर्स भी इस गाड़ी से जुड़ रहे हैं।
TATA Nexon EV की 35,000 की बिक्री के साथ ही यह देश की नंबर 1 EV बन चुकी है। इस साल अक्टूबर महीने में कंपनी ने Nexon EV की 14,518 की बिक्री की थी, यानी इस बार 50% से भी ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है। इस गाड़ी की बढ़ती बिक्री से यह अन अन अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रही है।
कीमत की बात करें तो Tata Nexon EV की कीमत 14.99 लाख से शुरू होती है जबकि max की कीमत 18.34 लाख से शुरू होती। बैटरी और रेंज की बात करें तो Nexon EV Prime में 30.2 kWh की बैटरी लगी है जोकि 312 km की रेंज देता है जबकि Nexon EV Max में 40.5 kWh की बैटरी मिलती है जोकि 437 किलोमीटर की रेंज देती है। Tata Nexon EV में क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, स्मार्टवॉच-इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इसके अलावा इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल के लिए कंट्रोल और बटन सर्विस सेंटर में जोड़े जाएंगे।